जे सरकारें हमाए वोटन से बनत हैं और हमई पे सितम ढातीं। अगर आज हमाए पास रोजगार होतो तो हम अपनो गांव, घरबार छोड़के परदेश नहीं गए होते। धौलपुर में 11 लोगन के साथ हुआं आलू बीनत ते। पतो चलो कि देश में कर्फ्यू लग गओ तो हमने समझी कि युद्ध छिड़ गयो... फिर हमाए संग बारेन ने बताई कि कोनऊ बीमारी फैल रही छुआछूत की, बाके बजह से कर्फ्यू लगो 21 दिना को। अब हमने सोची इतने दिना यहां का करें, जा से घरे चलो, उते से साधन नहीं मिलो तो पाएं-पाएं चल दए। चलत-चलत चप्पलें घिस गईं। पांव आगे नहीं बढ़ रये, कैसऊ करके घरे पहुंच जाए और हाेंई कछू काम धंधों देखें। दो रोटी कम खाएं लेकिन सुकून से तो रेहें।
यह दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए गंगाराम केवट की आंखें भर आईं। जो भी उसकी तरफ देखता, मन भर आता। टीकमगढ़ निवासी गंगाराम चार दिन पहले अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ सिर पर सामान से भरी 20 से 30 किलो वजन की पोटली रखकर चला और करीब 165 किमी दूरी तयकर मंगलवार को दतिया पहुंचा। दतिया झांसी बॉर्डर पर पांच सौ से ज्यादा मजदूर इकट्ठे हो गए, ये दिहाड़ी मजदूर कोटा, दिल्ली और जयपुर से अपने घर लौट रहे थे। घर लौटने वाले मजदूर अधिकतर टीकमगढ़ जाने वाले थे। प्रशासन ने इन्हें बैरियर से बस के द्वारा टीकमगढ़ रवाना कराया। वहीं कुछ मजदूर घर पहुंचने के लिए मौके के फायदा उठाते हुए सामान ले जा रहे ट्रकों पर भी चढ़ गए।
बाहर से आए 430 की हुई स्क्रीनिंग हुई, दो और सैंपल भेजे: मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली से आई 20 वर्षीय सीमा पत्नी हरेंद्र पाल और लखनऊ से आए 40 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र भैयालाल का सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए ग्वालियर डीआरडीओ भेजा गया। पिछले तीन दिन में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। डॉ. हेमंत मंडेलिया ने बताया कि भगवान सिंह को अस्थमा की शिकायत है जबकि सीमा को बुखार और सांस लेने दिक्कत हो रही है इसलिए दोनों को वार्डों में भर्ती कराया गया है। वहीं मंगलवार को जिले में बाहर से आये 430 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही इनके आसपास रहने वाले 697 लोगों की भी एहतियातन स्क्रीनिंग की गई।
पहली बार बंद हुई हाथी खाना की सब्जी मंडी
लॉक डाउन में भी सब्जी मंडी के अंदर लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए तहसीलदार एसके त्रिपाठी ने हाथी खाना मंडी बंद कराकर लाला का ताल, गल्ला मंडी में थोक मंडी शुरू कराईं। साथ ही हाथ ठेला वालों और डलिया पर सब्जी बेचने वालों को भी हाथी खाना और किलाचौक से हटाकर बस स्टैंड की तरफ शिफ्ट कर दिया जिससे मंगलवार को पहली बार हाथी खाना की मंडी बंद रही और सन्नाटा रहा।
4 घंटे की छूट: लोग नहीं कर रहे दूरी का पालन
मंगलवार को लॉक डाउन को पूरे सात दिन हो गए। इन सात दिनों में शहर के अंदर ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुबह 7 से 11 बजे की छूट का लोग अनावश्यक फायदा उठा रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे के बीच लोग भारी तादाद में बाजार में दिखाई देते हैं। वे सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखते। यहां तक कि अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए ही इधर उधर घूमते देखे जा रहे हैं। न अपनी परवाह कर रहे हैं न अपने आसपास के लोगों की जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। केवल दोपहर में ही सड़कें सूनीं नजर आती हैं।
यूपी पुलिस ने मजदूरों पर लाठियां बरसाईं, एमपी पुलिस से की अभद्रता
उत्तरप्रदेश पुलिस की बर्बरता गरीब मजदूरों पर लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को पूरे दिन चिरूला में एमपी-यूपी बोर्ड पर झांसी पुलिस ने मजदूरों को रुलाया। किसी तरह जिला प्रशासन ने बुंदेलखंड क्षेत्र के हजारों मजदूरों को बॉर्डर क्रॉस कराया। मंगलवार को दोपहर 1 बजे करीब झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता, महिला निरीक्षक पूजा शर्मा और उपनिरीक्षक राजीव कुमार अपने 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी बॉर्डर पर पहुंच गए। यहां बॉर्डर क्रॉस कर रहे मजदूरों पर लाठियां बरसाईं फिर बॉर्डर पर तैनात दतिया पुलिस अफसरों, कर्मचारियों से अभद्रता भी की। तहसीलदार एसके त्रिपाठी ने मौके पर झांसी पुलिस अफसरों से कहा कि गरीबों पर रहम करो। इन्हें खाने पीने की व्यवस्था नहीं कर सकते तो कम से कम इन पर लाठियां तो न बरसाओ, तब यूपी पुलिस की गुंडागर्दी थमी और मजदूरों को एक-एक कर छोड़ा गया। सभी मजदूर बुंदेलखंड क्षेत्र के ही थे।
दतिया में नियम नहीं मानने वालो पर सख्त कार्रवाई
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार व मंगलवार को 24 घंटे में बड़ौनी व सिविल लाइन पुलिस ने तीन लोगों पर कलेक्टर के आदेशक की अवहेलना करने का प्रकरण दर्ज किया। मुन्नालाल पुत्र किशनलाल गुप्ता निवासी वार्ड 8 बड़ौनी मंगलवार को सुबह 8 बजे दुकान खोलकर बैठा था। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बड़ौनी पुलिस ने ही सोमवार रात 8 बजे बस स्टैंड पर आवारा घूम रहे गजरात सिंह पुत्र राजाराम रावत निवासी सिजौरा पर केस दर्ज किया। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने भांडेर रोड मरघट के पास निवासी लल्लूराम पुत्र खचेरे कठेरिया पर केस दर्ज किया। आरोपी सोमवार शाम थाने के सामने से बाइक क्रमांक यूपी 93 एएम 6408 से बिना काम के घूमता पाया गया।